मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाई ने दी परीक्षा, 5वीं पास बना खुफिया विभाग में आरक्षक, सालों से कर रहा बदमाशों की धरपकड़, जानें कैसे हुआ भंडाफोड़ - एमपी पुलिस फर्जी आरक्षक

भोपाल में एसटीएफ की टीम ने इंदौर के विजय नगर थाने पर पदस्थ एक पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया और विभिन्न तरह की कार्रवाई कर उसे नोटिस पर छोड़ा है. पुलिसकर्मी ने गलत जानकारी देकर पुलिस विभाग में नौकरी ली थी इन्हीं आरोपों के कारण पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई.

indore crime news
फाइल फोटो

By

Published : Jun 20, 2023, 7:11 PM IST

एमपी पुलिस

इंदौर।भोपाल एसटीएफ की टीम ने फर्जी दस्तावेंजों के आधार पर एमपी पुलिस में नौकरी कर रहे आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा को अपनी हिरासत में लिया है. इंदौर के विजय नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जो कि थाने की स्पेशल टीम में शामिल है उसने गलत जानकारी देकर पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त कर ली थी. इसके बारे में आरक्षक के ही परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी भोपाल एसटीएफ की टीम को दी. जानकारी के बाद Bhopal STF की टीम ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की, शिकायत सही मिलने पर देर रात भोपाल एसटीएफ की टीम ने इंदौर के विजय नगर थाने पर दबिश दी और आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा को अपनी हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ की. इस दौरान आरोपी आरक्षक धर्मेद्र शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया गया है.

5वीं पास आरक्षक, भाई ने दिया था पेपर:मामले की जानकारी इंदौर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को लगी तो उन्होंने भोपाल एसटीएफ के उच्च अधिकारियों से बात कर आरक्षक को नोटिस पर छोड़ देने का निवेदन किया. इसके बाद उसे नोटिस पर छोड़ा गया. काफी सालों से आरक्षक इंदौर के विजय नगर थाने पर पदस्थ था और खुफिया विभाग में जिस तरह से वह आरोपियों की धरपकड़ कर रहा था उसे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रारंभिक तौर पर यह भी बात सामने आ रही है कि आरक्षक तकरीबन पांचवी कक्षा तक पढ़ा हुआ है और पुलिस की परीक्षा उसके भाई ने दी थी और उसके बात जब रिजल्ट आया तो उसकी जगह पर धर्मेंद्र शर्मा पुलिस विभाग में नियुक्त हो गया. फिलहाल इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी कर सकते हैं.

Also Read

पीछे से युवक के कैची घोपकर फरार हुए बदमाश: इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर चलते वाहन पर कैची से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रहगीरों की मदद से घायल युवक को तुरंत नजदीकी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां ऑपरेशन के बाद युवक के शरीर से कैची को निकाली गई. जानकारी के अनुसार युवक मयंक घर से निजी काम से निकला था जिसको अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पीठ पर पीछे से वार किया और फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मयंक का कई किलोमीटर से पीछा किया और मौका पाकर युवक पर हमला कर दिया. घायल युवक ने पुलिस को बताया है कि दोनों ही बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे और बिना नंबर का वाहन था जिस कारण से बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को तलाशने में जुटी हुई है.

लोन सेटलमेंट के नाम पर ठगी: लसूड़िया थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर दो बदमाशों गिरफ्तार किया है. लक्ष्मीनारायण नामक व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था. बताया जा रहा है कि फरियादी ने टाटा मोटर्स से एक कार खरीदी थी और उस दौरान उनकी कार की कुछ किस्त पेंडिंग हो जाने के कारण वह कई बार शोरूम पर जाकर मुलाकात भी करके आए थे और इसी दौरान कार के लोन को सेटलमेंट करने के नाम पर संदीप रॉय और रवि झा नामक दो व्यक्ति उनसे मुलाकात की और फिर लोन सेटेलमेंट करने के नाम पर 80 हजार की राशि ऐठ ली. आरोपियों से अन्य धोखाधड़ी के मामलों में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details