मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार - Indore crime news

इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से ब्राउन शुगर जब्त की गई है जिसकी कीमत लाखों में है. मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Indore Crime Branch Police
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस

By

Published : Apr 21, 2023, 6:48 PM IST

इंदौर।शहर में एक बार फिर नशे के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 4 आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 38 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है.

ब्राउन शुगर जब्त:इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एसआर ग्रीन लवकुश चौराहे से चंद्रगुप्त चौराहे के बीच कुछ लोग ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने 4 संदिग्ध युवकों को पकड़ा. जब इनकी तलाशी ली गई तो 38 ग्राम ब्राउन शुगर मिली जिसे जब्त कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी रोहित, शुभम, हिमांशु और विक्की हैं. सभी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें..

पब-बार में होती थी सप्लाई:आरोपियों के पास से जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत 3 लाख 80 हजार आंकी जा रही है. पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा है कि आरोपी नीमच और राजस्थान एरिया के हैं. आरोपी यहीं से अवैध मादक पदार्थ लेकर इंदौर पहुंचे थे, जिसे पब-बार में सप्लाई करने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details