इंदौर।मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा और औद्योगिक शहर ना सिर्फ विकास का नई राह तय कर रहा है बल्की साथ ही क्राइम में भी रिकॉर्ड बना रहा है. शहर में अपराधी नए नए तरीके से क्राइम को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के लिए चैलेंच बन रहे हैं. अब इंदौर शहर में गैंगस्टर्स का डकैतों से भी कनेक्शन सामने आने लगा है. यहां के क्रिमिनल्स की पहुंच डकैत गैंग दुर्लभ कश्यप से हो गई है और वो उनके लिए रेकी का काम भी कर रहे हैं. रेकी के जरिए वो सारी इंफोर्मेशन अपने आकाओं तक पहुंचा रहे हैं ताकि एमपी के सबसे संपन्न शहर में वो फिरौती, हत्या और आतंक का राज कायम करें. इंदौर क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल राठौर नाम के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. यह सुपारी किलर इंदौर में किसी बड़ी शख्सियत की हत्या की सुपारी लेकर आया था. इसके पास से कारतूस सहित देसी पिस्टल जब्त हुआ है.
मर्डर की ली थी सुपारी: क्राइम ब्रांच पुलिस ने रोहतक हरियाणा के रहने वाले गैंगस्टर के पास से 2 देसी पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस और 4 मैगजीन बरामद की है. जो कि शहर में दहशत फैलाने के लिए जुटाया गया था. बताया जा रहा है कि यह बदमाश किसी राजनेता या कारोबारी को जान से खत्म करने के लिए इंदौर पहुंचा था. इसे ऑर्डर पर मर्डर करने के लिए बुलाया गया था. इसके पीछे किन लोगों का हांथ है और कौन इसका हैंडलर है उसकी जानकारी जुटाई जा रही है.