मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी फिलहाल जेल में है. हत्याकांड का दूसरा आरोपी सुधाकर मराठा गेंग से जुड़ा हुआ है. आरोपियों से पुलिस ने पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 2, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 4:22 PM IST

इंदौर। डेढ़ साल पहले हुए अंधे कत्ल का इंदौर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड का दूसरा आरोपी सुधाकर मराठा गेंग से जुड़ा हुआ है और अन्य आपराधिक मामले में पहले से ही जेल में है. आरोपियों से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गौरतलब है कि शिप्रा थाना क्षेत्र के ग्राम डकाचिया में वाइन शॉप पर काम करने वाले मैनेजर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. इंदौर क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर देवास के रहने वाले शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से हत्या में उपयोग की गई पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. हत्या में शामिल आरोपी का साथी टार्जन है, जो सुधाकर मराठा गैंग से जुड़ा हुआ है, जिस पर कई मामले दर्ज है जो फिलहाल सागर जेल में बंद है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनका ढ़ाबे पर किसी बात को लेकर कर्मचारी से विवाद हो गया था और विवाद के बाद उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था. वह हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस मैनेजर के मर्डर के बाद से ही आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार घटना के एक साल बाद मुख्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Jul 2, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details