इंदौर।हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की और थाने का घेराव किया. गौरतलब है कि 22 मार्च को इंदौर में गुड़ीपड़वा के उपलक्ष्य में राउ थाना क्षेत्र में भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी के चलते कुछ कार्यकर्ता क्षेत्र में भगवा रंग के झंडे लगाने के लिए पहुंचे. इसी दौरान जब एक कार्यकर्ता ने एक बिल्डिंग पर चढ़कर भगवा ध्वज लगाने की कोशिश की. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक वर्ग विशेष के व्यक्ति ने मारपीट की. इसके बाद मामला गर्मा गया. मारपीट से गुस्साए लोग पुलिस थाने पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ मारपीट कर दी.
हिंदूवादी संगठनों ने थाना घेरा :इसकी जानकारी क्षेत्रीय हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मारपीट करने वाले वर्ग विशेष के व्यक्ति के खिलाफ भी सख्त धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की गई. इस दौरान गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. जब इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वे राउ थाने पर पहुंचे. पुलिस अफसरों ने हिंदूवादी संगठनों को समझाया. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया.