इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आगामी 24 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट मैच के टिकट 4 गुना महंगे दाम में बेचने वाले दो आरोपीयो को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पांच टिकट पुलिस ने जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है.
12 जनवरी को बुक हो चुके हैं ऑनलाइन टिकटः दरअसल इंदौर में 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय मैच खेला जाना है. जिसको लेकर लगातार टिकटों की कालाबाजारी करने वाले लोग सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन के माध्यम से 12 जनवरी को 3 मिनट में सभी टिकट बुक हो चुके है. वहीं मैच के टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए इंदौर क्राइम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है. इसके साथ ही कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर नकेल कसना शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सेतु ब्रिज के पास मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.