इंदौर।भारत में तेजी से बढ़ते फैशन और परिधान उद्योग के मद्देनजर मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे महानगरों के चंद्रिमा, स्टूडियो मीडियम, ज्ञान मीमांसा, विवर स्टोरी, खन्ना ज्वेलर्स समेत दर्जनों तमाम फैशन डिजाइनर और फैब्रिक्स के नए-नए स्टार्टअप अब नए शहरों की ओर रुख कर रहे हैं. फैशन डिजाइनिंग के नए नए प्रोडक्ट की मांग बढ़ गई है. लिहाजा फैशन डिजाइनिंग में सक्रिय कंपनियां, ऐसे तमाम फैशन डिजाइनरों के लिए इंदौर में फैशन डिजाइनिंग की मेजबानी कर रहे हैं. अपनी तरह की इस पहल के जरिए ना केवल दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों के फैशन डिजाइनरों का प्रोडक्ट इंदौर में ही उपलब्ध हो रहे हैं, बल्कि इन्हें तैयार करने वाले फैशन डिजाइनर सीधे कस्टमर की मांग के अनुरूप उनसे डिजाइनर प्रोडक्ट को लेकर सीधे संवाद कर पा रहे हैं.
बिजनेस और ट्रेडिंग का हब इंदौर:दरअसल बीते एक दशक में इंदौर में लुक कॉन्शियस युवाओं के बीच तरह-तरह के ब्रांडेड फैशन वाले कपड़े के पहनावे का खासा क्रेज है. अब युवाओं के बीच लग्जरी लाइफ के साथ फैशन आधारित पहनावा महत्वपूर्ण विषय है. यही वजह है कि बिना समझौते के अब युवा महंगे से महंगे डिजाइनर कपड़े अपने लिए चाहते हैं. ऐसी स्थिति में फैशन डिजाइनिंग से जुड़ी कंपनियां भी रिच क्लास को छोड़कर मीडियम रेंज की ओर व्यापार का फोकस कर रही हैं. लिहाजा इंदौर जैसे शहर में ही सालाना फैशन डिजाइनिंग और डिजाइनर लुक वाले कपड़ों का कारोबार करोड़ों में पहुंच चुका है. इसके अलावा त्योहारी फैशन और होम डेकोर को लेकर इंदौर मध्य प्रदेश का प्रमुख शहर है.