इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जरूरतमंद वकीलों की मदद के लिए पांच हजार रूपए देने की घोषणा की है. जिसके बाद इन्दौर जिला बार एसोशिसन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए सहायता राशि बढ़ाए जाने की मांग की है.
जिला बार एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से लगाई गुहार, सहायता राशि बढ़ाने की मांग
प्रदेश में जरूरतमंद वकीलों की मदद की घोषणा के बाद इंदौर बार एसोसिएशन ने सहायता राशि बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है.
जिला बार एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से लगाई गुहार
इंदौर जिला बार एसोशिसन ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि मुख्यमंत्री ने जो जरूरतमंद वकीलों को पांच हजार की मदद देने की घोषणा की है, उसमें बढ़ोत्तरी की जाए. जो मदद प्रदेश सरकार ने की है, वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. उसमें बढ़ोत्तरी की जाए, जिससे की जरूरतमंद वकील उसका बेहतर ढंग से उपयोग कर सके.