इंदौर।शहर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का वीडियो बनाने के बाद उसे पीएफआई के कार्यकर्ताओं तक भेजने वाली सोनू मंसूरी को एमजी रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. तब से वह जेल में ही बंद है.फिलहाल उसकी ओर से एक जमानत याचिका पेश की गई, जिसे जिला कोर्ट ने खारिज कर दिया गया.
जिला कोर्ट में बनाया वीडियो :बता दें कि तकरीबन 2 महीने पहले इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने जिला कोर्ट में वकील के रूप में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पेशी के दौरान वीडियो बनाने वाली युवती को गिरफ्तार किया था. पकड़ी गई युवती सोनू मंसूरी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पेशी का वीडियो बनाकर पीएफआई के कार्यकर्ताओं को भेजने वाली थी. इस मामले में उसके पास से पुलिस ने मोबाइल भी जब्त किया और लगातार पूछताछ भी की. वहीं पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.