इंदौर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा समन जारी किया गया है. जिससे नाराज आम आदमी पार्टी मोदी सरकार पर सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. इस मामले में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने सीबीआई के नोटिस की असली वजह केजरीवाल द्वारा पीएम मोदी के अदानी से संबंधों को लेकर लगाए गए 20 हजार करोड़ के आरोप को बताया है. उन्होंने कहा कि "10 साल में ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है. जिससे तिलमिलाई भाजपा अब आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र में जुटी है.''
भाजपा-कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी जनता: दरअसल आम आदमी पार्टी से सिंगरौली महापौर बनी रानी अग्रवाल आज शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने इंदौर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान दावा किया कि ''देश की जनता भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है, जो अब तीसरा विकल्प खोज रही है. ऐसी स्थिति में पार्टी प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार रही है.'' उन्होंने कहा ''मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी.'' वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी संगठनात्मक रूप से बैठकर तैयारी कर रही है. पार्टी बूथ स्तर पर अपनी तैयारियों में जुटी है.