मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महापौर रानी अग्रवाल का बयान, CBI-ED का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार, केजरीवाल को साजिश के तहत फंसाया

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने इंदौर पहुंचीं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''मोदी सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत फंसाया गया है.'' वहीं, उन्होंने कहा कि ''आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में सभी सीटों पर दमदारी से चुनाव लड़ेगी. उनकी पार्टी को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है.''

Rani Aggarwal on arvind kejriwal
महापौर रानी अग्रवाल का बयान

By

Published : Apr 15, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 4:40 PM IST

महापौर रानी अग्रवाल का बयान

इंदौर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा समन जारी किया गया है. जिससे नाराज आम आदमी पार्टी मोदी सरकार पर सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. इस मामले में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने सीबीआई के नोटिस की असली वजह केजरीवाल द्वारा पीएम मोदी के अदानी से संबंधों को लेकर लगाए गए 20 हजार करोड़ के आरोप को बताया है. उन्होंने कहा कि "10 साल में ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है. जिससे तिलमिलाई भाजपा अब आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र में जुटी है.''

भाजपा-कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी जनता: दरअसल आम आदमी पार्टी से सिंगरौली महापौर बनी रानी अग्रवाल आज शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने इंदौर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान दावा किया कि ''देश की जनता भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है, जो अब तीसरा विकल्प खोज रही है. ऐसी स्थिति में पार्टी प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार रही है.'' उन्होंने कहा ''मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी.'' वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी संगठनात्मक रूप से बैठकर तैयारी कर रही है. पार्टी बूथ स्तर पर अपनी तैयारियों में जुटी है.

तीसरा विकल्प खोज रही एमपी की जनता:महापौर बनी रानी अग्रवाल ने कहा कि ''कार्यकर्ता दिल्ली और पंजाब के विकास कार्यों के मॉडल को लेकर मध्य प्रदेश के मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं जिसका पॉजिटिव फीडबैक पार्टी को मिल रहा है.'' उन्होंने कहा ''75 साल से मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा का शासन रहा, लेकिन आज भी आम जनता छोटी छोटी चीजों को लेकर परेशान है. इसीलिए प्रदेश की जनता भी मध्यप्रदेश में तीसरा विकल्प चाहती है.''

Also Read:राजनीति से जुड़ी इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

भाजपा सिंगरौली में काम नहीं करने दे रही:रानी अग्रवाल ने बताया कि ''सिंगरौली जिले में भारतीय जनता पार्टी उनके निगम परिषद को काम नहीं करने दे रही है. छोटे-छोटे कामों के लिए हमें संघर्ष करना पड़ रहा है. जबकि दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना को लेकर प्रदेश भर में दिखावा कर रहे हैं. वहीं, सिंगरौली जैसे क्षेत्र में उन्हें विकास कार्यों के लिए रोका जा रहा है.'' रानी अग्रवाल ने कहा कि ''पंजाब में जल्द ही सतपाल की गिरफ्तारी होगी, पंजाब सरकार इस मामले को लेकर खासी गंभीर है.''

Last Updated : Apr 15, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details