मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से बचने का देसी जुगाड़ ! - कोरोना संक्रमण से बचने का देसी जुगाड़

इंदौर की खजराना पुलिस ने कुकर से भांप लेने की जुगाड़ तैयार की है. आयुर्वेदिक चीजों जैसे अदरक, अजवाइन और दालचीनी डालकर भांप तैयार की जा रही है. और यह भांप पुलिस कर्मी ले रहे हैं. इससे वे कोरोना से अपना बचाव कर रहे हैं.

indigenous-jugaad-of-indore-police-caught-by-coronation-and-rescued-from-corona
कोरोना का देसी जुगाड़

By

Published : Apr 30, 2021, 2:12 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तो वहीं पुलिसकर्मी कोरोना कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात हैं, ऐसे में पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है. जिसके चलते पुलिस अपने स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ख्याल रख रही है. वहीं अब इंदौर पुलिस कोरोना से बचाव के लिए देसी जुगाड़ कर रही है. शहर के खजराना थाना प्रभारी ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए जुगाड़ से भाप की व्यवस्था की है. हालांकि यहां पुरानी तकनीक का प्रयोग करते हुए पुलिस कर्मियों को भाप दिलाई जा रही है.

दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डॉक्टर भाप लेने की सलाह दे रहे हैं. इसी को इंदौर की खजराना पुलिस ने अपनाते हुए भाप लेने की देसी जुगाड़ की है. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए भाप बेहतर उपाय है. इसके नियमित उपयोग करने से संक्रमण से बचा जा सकता है.

इंदौर पुलिस का देशी जुगाड़, हर्बल तत्वों की भांप लेकर कर रहे कोरोना से बचाव
  • कुकर से तैयार किया स्टीम लेने का सिस्टम

खजराना थाना प्रभारी ने भाप के लिए कुकर के माध्यम से यह देसी जुगाड़ तैयार की है. कुकर के माध्यम से पाइप लाइन लगवाई है. उस पाइप लाइन के माध्यम से तकरीबन चार नल लगवाए गए. नलों को कुकर से जोड़ा है. कुकर में गर्म पानी से जो भाप निकलती है, वह इन नलों में पहुंचती है और उन नलों के सामने खड़े होने वाले व्यक्ति को भाप मिलती है. भाप को कोरोना से बचान में काफी कारगर माना जा रहा है.

आत्मनिर्भर इंदौर पुलिस! खुद के लिए तैयार कर लिया कोविड अस्पताल

  • आयुर्वेदिक तत्व अजवाइन, अदरक और दालचीनी की भांप

इस देशी जुगाड़ में आयुर्वेदिक चीजों का भी उपयोग हो रहा है. कुकर के पानी में अजवाइन, अदरक और दालचीनी डालकर भाप तैयार की जा रही है. कोरोना संक्रमण के लिए अजवाइन और अदरक की भाप रामबाण सिद्ध हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details