इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तो वहीं पुलिसकर्मी कोरोना कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात हैं, ऐसे में पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है. जिसके चलते पुलिस अपने स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ख्याल रख रही है. वहीं अब इंदौर पुलिस कोरोना से बचाव के लिए देसी जुगाड़ कर रही है. शहर के खजराना थाना प्रभारी ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए जुगाड़ से भाप की व्यवस्था की है. हालांकि यहां पुरानी तकनीक का प्रयोग करते हुए पुलिस कर्मियों को भाप दिलाई जा रही है.
दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डॉक्टर भाप लेने की सलाह दे रहे हैं. इसी को इंदौर की खजराना पुलिस ने अपनाते हुए भाप लेने की देसी जुगाड़ की है. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए भाप बेहतर उपाय है. इसके नियमित उपयोग करने से संक्रमण से बचा जा सकता है.
- कुकर से तैयार किया स्टीम लेने का सिस्टम