Scindia on India Alliance: इंडिया एलायंस पर सिंधिया का तंज, काले दिल वाले करते हैं ब्लैक लिस्ट करने का काम
इंडिया एलायंस ने देश के कुछ मीडिया संस्थानों के एंकर व पत्रकारों को प्रतिबंधित किया है. जिसको लेकर देश की राजनीति गरम हो गई है. इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधा है.
इंदौर। देश के मीडिया चैनलों के प्रतिनिधियों को इंडिया एलायंस द्वारा प्रतिबंधित किए जाने पर जहां देश भर में प्रतिक्रिया आ रही है. वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया गठबंधन के इस फैसले के जरिए कांग्रेस समेत अन्य संगठनों पर हमला बोला है. सिंधिया ने कहा जो गठबंधन किसी को ब्लैक लिस्ट कर रहा है, उस गठबंधन को देश की जनता ब्लैक लिस्ट करने वाली है.
इंडिया एलायंस पर बोले सिंधिया:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों एमपी दौरे पर हैं. जहां इंदौर एयरपोर्ट पर इस मामले में सिंधिया ने कहा "जिन लोगों के दिल काले होते हैं, वही ब्लैक लिस्ट का कार्य करते हैं. आप इंडिया एलायंस की भूमिका उत्तर से दक्षिण तक देखें तो उत्तर भारत में एक ऐसा इंडिया एलयांस का भाग है. जो सोचता है कि कश्मीर को भारत का अंग बनाना गलत कदम है. दक्षिण भारत में एक ऐसा दल जिसने सनातन धर्म को नष्ट करने का घोषणा कर दी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिस सनातन धर्म का निर्वाह करके अपने जीवन के अंतिम सांस तक लड़ते रहे, उस सनातन धर्म को नष्ट करने की बात की जा रही है. बाकी गठबंधन के दल चुप बैठे हैं. जैसे इनके मुंह पर किसी ने टेप लगा दिया है."
इस दल को जनता करेगी ब्लैक लिस्ट:सिंधिया ने कहा कि "जो दल और जो गठबंधन भारत की भूमिका, भारत की नींव को नष्ट करने की बात करेंगे, उसे गठबंधन को नष्ट करने का काम भारत की 140 करोड़ की जनता करेगी. आप हमारे पूर्वी इलाके में जाओ, वहां तुष्टिकरण के गठबंधन की सरकार है. चाहे यूपी में देखो या बिहार में देखो, जब वह सत्ता में होते थे तो कुछ और थे. अब मध्य प्रदेश की बात करें, तो कुछ कहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि खुद दिग्विजय सिंह तुष्टिकरण के सबसे बड़े उदाहरण हैं. यह जो गठबंधन किसी को ब्लैक लिस्ट करे, उस गठबंधन को देश की जनता ही ब्लैक लिस्ट करने वाली है.
इंडिया एलायंस ने कुछ मीडिया संस्थानों के एंकर व पत्रकार किए बैन: गौरतलब है गुरुवार को इंडिया गठबंधन ने देश के कुछ मीडिया समूह और एंकर से ही संवाद करने का फैसला लिया है. जबकि कुछ चुनिंदा एंकर और मीडिया संस्थानों को संवाद के लिए प्रतिबंधित किया है. ऐसा पहली बार होगा जब किसी गठबंधन ने पत्रकारों की लिस्ट जारी कर उन्हें प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है. इंडिया एलायंस ने लिस्ट जारी करते हुए लिखा है कि इंडिया मीडिया कमेटी द्वारा एक फैसला लिया गया है, कि इन एंकर और पत्रकारों के शो में वे प्रतिनधियों को नहीं भेंजेगे.