इंदौर।जिले के होल्कर स्टेडियम में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच टीम इंडिया हार चुकी है. इसके लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन कुछ प्रशंसक पहले बैटिंग करने के फैसले से भी नाखुश नजर आ रहे हैं. वैसे तो हार जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन जब सवा दो दिन में ही मेजबान टीम 9 विकेट से हार जाए तो ये काफी खलता है. फिलहाल 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है.
आईसीसी ने इंदौर पिच पर लगाया जुर्माना:टीम इंडिया की हार के साथ ही होलकर स्टेडियम की रैंकिंग को लेकर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को करारा झटका लगा है. पूरे टेस्ट मैच के दौरान इंडिया टीम के खराब परफॉर्मेंस क्रिकेट पिच के रखरखाव आदि को लेकर आईसीसी ने इंदौर की पिच को महज 3 अंक की रेटिंग दी है. इतना ही नहीं इंदौर की पिच को लेकर आईसीसी ने जुर्माना लगाने का भी फैसला किया है. टीम इंडिया पहले 2 मैच जीतकर सीरीज में लीड बना चुकी थी और पूरी संभावना थी कि तीसरा मैच जीतकर न केवल सीरीज पर कब्जा किया जाएगा, बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम के पास नंबर वन बनने का चांस होगा. लेकिन ये भी अब चला गया है. हालांकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के रास्ते अभी भी खुले हुए हैं.
इंदौर में हुए मैच से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |