इंदौर।छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने है. कोरोना काल के बाद आईआईएम इंदौर में पहला प्लेसमेंट हुआ है. संस्थान में इस बार देशी-विदेशी 210 कंपनियां आईं हैं. इनमें से एक विदेशी कंपनी ने 56.8 लाख रुपए का ऑफर छात्र को दिया. जबकि एक देशी कंपनी का सबसे बड़ा ऑफर 41.5 लाख रुपए का रहा. घरेलू कंपनियों का पैकेज औसत 23.6 लाख सालाना रहा, जो पिछले साल से 3 फीसदी अधिक है.
फाइनेंस कंपनियों ने सबसे ज्यादा जॉब्स दिए
भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम इंदौर ने अपने प्रमुख पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम पीजीपी और 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट आईपीएम 2019- 21 बैच के फाइनल प्लेसमेंट को पूरा किया है. अधिकारियों के अनुसार कोरोना महामारी के बावजूद रिक्रूटर्स ने संस्थान में इस साल भी प्लेसमेंट किया. बैच के श्रेष्ठ 100 छात्रों को 33 लाख रुपए सालाना औसत सैलरी का ऑफर दिया गया है. सबसे अधिक जॉब देने वाले सेक्टर में फाइनेंस, सेल्स एंड मार्केटिंग और कंसल्टिंग कंपनियां रहीं. फाइनेंस कंपनियों ने सबसे ज्यादा 24 फीसदी जॉब्स दिए हैं.
छात्र और प्रोफेसर खुश
इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि रिक्रूटर्स ने इस साल भी हमारे छात्रों की काबिलियत पर भरोसा दिखाया है. हमारे संस्थान में सभी आईआईएम की तुलना में सबसे अधिक छात्र हैं. कोरोना महामारी के दौरान फाइनल प्लेसमेंट के लिए इतनी बड़ी संख्या होना चुनौतीपूर्ण था. हालांकि वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए सराहनीय प्रयासों से प्लेसमेंट को निर्बाध रूप से संपन्न किया गया है.