मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वहीं परदेशीपूरा थाना क्षेत्र में एक बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

husband-murdered-wife-in-indore
पारिवारिक विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Oct 28, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 1:06 PM IST

इंदौर। इंदौर में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सयोगितागंज थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पति ने की पत्नी की हत्या

सयोगितागंज थाना क्षेत्र के जावरा कंपाउंड निवासी हर्ष शर्मा ने अपनी पत्नी अंशु का पहले जंजीर से गला दबाया, उसके बाद चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि, तीन महीने पहले ही उसका अंशु से शादी की थी. शादी के बाद से ही अंशु छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद करती रहती थी. वारदात के दिन भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपी ने जंजीरों से अंशु का गला दबाया, लेकिन उससे मौत नहीं हुई तो उसने किचन में रखे चाकू से ही वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 8 वर्षीय बच्चे की मौत

इंदौर के परदेशीपूरा थाना क्षेत्र में सिटी बस ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बाइक पर सवार एक 8 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक परदेशीपूरा थाना क्षेत्र के मालवा मिल चौराहे पर सिटी बस ने एक वाहन चालक को टक्कर मार दी. मंगलवार शाम को विजय अपने 8 वर्षीय नाती सिद्धांत के साथ पाटनीपुरा से मालवा मिल वाली सड़क से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार सिटी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को उठाकर निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन 8 वर्षीय बच्चे की हालत काफी गंभीर होने के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पार्किंग में खड़ी कारों के फोड़े कांच

सराफा थाना क्षेत्र की पुरानी कचहरी के खुले मैदान में खड़ी 4 से 5 कारों के कांच फोड़ने का मामला सामने आया है. मैदान में रहवासी अपनी कारों की पार्किंग करते हैं. जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा कारों के कांच फोड़ दिए गए. पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details