इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लगातार तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. जहां विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने थाने पहुंचकर पति और ससुराल के सदस्यों के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एक साल से मायके में रह रही थी पीड़िता
बताया जा रहा है कि महिला तकरीबन 1 साल पहले से पति से प्रताड़ित होकर अपने मायके में रह रही थी. इसी दौरान पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली. जब वह इंदौर पहुंचा तो महिला ने पति की दूसरी शादी पर एतराज जताया. तभी पति द्वारा महिला को तीन बार तलाक कहते हुए पीड़ित महिला को तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने विजय नगर थाने पहुंचकर ट्रिपल तलाक सहित दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई.