मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में कानून से बड़ा कोई नहीं, बख्शे नहीं जाएंगे हनी ट्रैप के आरोपीः गृह मंत्री

प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि इस मामले में जो भी व्यक्ति शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

हनी ट्रैप मामले पर गृह मंत्री का बयान

By

Published : Nov 19, 2019, 1:26 PM IST

इंदौर। प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का नाम आने के बाद प्रदेश की सियासी हलचल और तेज हो गई है. इस मामले में गृह मंत्री बाला बच्चन का कहना है कि कानून से बढ़कर कोई व्यक्ति नहीं है. इस मामले में जो भी शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, नामों को उजागर करने के सवाल को गृह मंत्री कैमरे के सामने टालते नजर आए.

हनी ट्रैप मामले पर गृह मंत्री का बयान

गृह मंत्री के मुताबिक कानून के हाथ लंबे हैं, फिलहाल मध्यप्रदेश में कानून का पालन करवाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री कमलनाथ की है. इसलिए सख्ती से कानून के नियमों का पालन करवाया जाएगा. मंत्री के मुताबिक, हनीट्रैप मामले में जो भी व्यक्ति शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि हमारी कार्रवाई पूरी हो चुकी है, बहुत जल्द ही योजना को मूर्त रूप दे दिया जाएगा. हालांकि, गृह मंत्री ने ये भी साफ किया है कि योजना के शुरुआती दौर में कुछ कठिनाइयां आई थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details