मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ऐसा कॉलेज जहां स्कूल की तर्ज पर होगी पैरेंट्स टीचर मीटिंग - horticulture

छात्रों को कॉलेज की गतिविधियों से जोड़ने के लिए शासकीय होलकर साइंस कॉलेज में पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.

महाविद्यालय में होगी पेरेंट्स मीटिंग

By

Published : Nov 18, 2019, 10:10 PM IST

इंदौर। शासकीय होलकर साइंस कॉलेज में पैरेंट्स मीटिंग के जरिए छात्रों के परिजनों को छात्रों की जानकारी दी जाएगी. ये नवाचार छात्रों को स्कूल की याद दिलाएगा और महाविद्यालय स्कूल की तरह ही छात्रों को माहौल देने की तैयारी कर रहा है.

महाविद्यालय में होगी पेरेंट्स मीटिंग
प्रबंधन ने नवाचार करते हुए दो विभागों हॉर्टिकल्चर और सीड विभाग में नई योजना लागू की है जिसके तहत विभागों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अब स्कूल की तर्ज पर पैरेंट्स मीटिंग आयोजित की जाएगी. इसके तहत तहत निर्धारित अवधि में छात्रों के माता-पिता को कॉलेज बुलाकर छात्रों की गतिविधियों से रू-ब-रू कराया जाएगा. महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति की कमी और अन्य गतिविधियों में उनके संलग्न होने के चलते महाविद्यालय द्वारा ये नवाचार किया जा रहा है. इससे छात्र महाविद्यालय में उपस्थित रहेंगे और महाविद्यालय की गतिविधियों से जुड़े रहेंगे. वहीं इस नवाचार से छात्रों की पढ़ाई में सुधार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details