एक ऐसा कॉलेज जहां स्कूल की तर्ज पर होगी पैरेंट्स टीचर मीटिंग - horticulture
छात्रों को कॉलेज की गतिविधियों से जोड़ने के लिए शासकीय होलकर साइंस कॉलेज में पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.
महाविद्यालय में होगी पेरेंट्स मीटिंग
इंदौर। शासकीय होलकर साइंस कॉलेज में पैरेंट्स मीटिंग के जरिए छात्रों के परिजनों को छात्रों की जानकारी दी जाएगी. ये नवाचार छात्रों को स्कूल की याद दिलाएगा और महाविद्यालय स्कूल की तरह ही छात्रों को माहौल देने की तैयारी कर रहा है.