इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्था में जुटे स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को नहीं पता है कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कितने स्ट्रेन एक्टिव हैं. कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद जब पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि वो बताएं कि एमपी में कोरोना के कितने स्ट्रेन एक्टिव हैं तो वो सिर्फ इतना ही कह पाए कि जो भी स्ट्रेन पाए गए थे उन्हें जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है.
जितने स्ट्रेन हैं जांच के लिए भेज दिए
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी बुधवार को इंदौर के दौरे पर थे. यहां स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना की समीक्षा की और इंदौर के मौजूदा हालातों का जायजा लिया. 3 घंटे चली बैठक के बाद मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से सवाल पूछा गया कि एमपी में कोरोना वायरस के कुछ कितने स्ट्रेन हैं तो इसके जवाब में मंत्री भेजे गए स्ट्रेन के सैंपल का स्टेटस बताने लगे. जब फिर से मंत्री जी से वही सवाल दोहराया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि जो स्ट्रेन प्राप्त हुए थे उन्हें जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.