मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग ने बनाई 200 टीमें, घर-घर जाकर होगी कोरोना मरीजों की जांच

इंदौर जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ता, एएनएम और दूसरे अमले को मिलाकर लगभग 200 टीमें तैयार की है. यह टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर कोरोना वायरस के बारे में सर्वे करेगी. इंदौर जिले में 2000 लोगों को स्कूलों और मैरिज गार्डन में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Health department makes
स्वास्थ्य विभाग ने बनाई

By

Published : Apr 4, 2020, 12:49 PM IST

इंदौर।कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब अपने पूरे अमले को मैदान में उतार दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ता और सभी डॉक्टरों को मिलाकर लगभग 200 टीमें बनाई हैं. जो कि इंदौर शहर में घर-घर जाकर इस वायरस के बारे में लोगों का सर्वे करेगी. इसमें सेंट्रल रिस्पांस टीम भी इन लोगों की मदद करेगी. शहर में लगभग 2000 लोगों को अभी तक क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है.

स्वास्थ्य विभाग ने बनाई
इंदौर जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ता, एएनएम और दूसरे अमले को मिलाकर लगभग 200 टीमें तैयार की हैं. यह टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर कोरोना वायरस के बारे में सर्वे करेगी. इंदौर जिले में 2000 लोगों को स्कूलों और मैरिज गार्डन में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

वहीं शहर में जिन परिवारों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहीं पर बीमारी फैलने की संभावनाएं हैं. फिलहाल इंदौर में सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की छुट्टियों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है. शहर में मरीजों की संख्या 115 पहुंच चुकी है. हालांकि राहत की बात यह भी है कि अभी 20 पॉजिटिव मरीजों की सेहत में सुधार भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details