इंदौर। जिले के ग्रामीण इलाके में रहने वाले एक अनुसूचित जाति के युवक ने अपनी बारात निकालने से पहले पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस दूल्हे ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग पुलिस से की है.
घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हे ने मांगी सुरक्षा, SSP से लगाई गुहार, जानें क्या है मामला - indore
इंदौर में एक दूल्हे ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर खुद की शादी में पुलिस सुरक्षा की मांग की है, अनुसूचित जाति के युवक को डर है कि उसकी शादी में भी गांव के लोग घोड़ी चढ़ने पर आपत्ति जतायेंगे, दरअसल उसके भाई की शादी में गांव के कुछ लोगों ने दूल्हे को मंदिर में जाने से रोका था और इस पर विवाद भी हुआ था.
दरअसल, इंदौर जिले के शिप्रा थाना इलाके में तोड़ी गांव के दीपक परमार की बारात 26 अप्रैल को गांव से निकाली जायेगी, उसे आशंका है कि जिस तरह उसके भाई की बारात के दौरान उसे मंदिर में घुसने नहीं दिया था और ताला डाल दिया था. ऐसी घटना उसके साथ न हो दीपक ने एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को बताया कि तोड़ी गांव में जातिवाद के चलते उसे बारात निकालने, घोड़ी पर चढ़ने और मंदिर के दर्शन करने से सवर्णों को आपत्ति है. ऐसा किए जाने पर गांव वाले उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं.
युवक की शिकायत पर एसएसपी ने उसे भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर दूल्हे को सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी. गौरतलब है कि 16 अप्रैल 2019 को दीपक के बड़े भाई शुभम परमार की बारात गांव में निकली थी. उस समय भी कुछ लोगों ने शुभम को घोड़ी चढ़ने से रोका था. साथ ही जब शुभम बारात लेकर गांव में बने मंदिर में दर्शन करने गया था तो कथित तौर पर लोगों ने मंदिर में ताला लगा दिया था, इसके लेकर विवाद भी हुआ था और पूरी बारात थाने पहुंच गई थी.