अब सचिवालय की तर्ज पर काम करेंगी ग्राम पंचायतें, एक ही छत के नीचे मिलेगी हर जानकारी
जिले की सभी पंचायतों में अब सचिवालय की तर्ज पर काम किया जाएगा, जिसके तहत सचिवों के लिए साप्ताहिक जॉब चार्ट तैयार किया जाएगा. जिससे गांव के लोगों को एक ही छत के नीचे सारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी.
इंदौर। ग्राम पंचायतें अब सचिवालय की तर्ज पर काम करेंगी, यहां सभी कामों का समय निर्धारित होगा. अधिकारियों के मिलने से लेकर उनके कामकाज का समय भी निर्धारित होगा. पंचायतों में सचिव ग्राम रोजगार सहायक और पटवारियों के बैठने का समय निर्धारित किया जा रहा है, इसके लिए पंचायतों में नियुक्त सचिवों के लिए साप्ताहिक जॉब चार्ट तैयार किया जाएगा. सचिवालय की तर्ज पर ग्रामीण स्तरीय सभी अधिकारी, कर्मचारी पंचायतों में एक निश्चित समय और तिथि पर जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. 45 दिनों में सभी ग्राम पंचायतों को ई-पंचायत बनाया जाएगा.