भोपाल।सोना (Gold) या चांदी (Silver) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. भारतीय बाजार में सोने का रेट (Gold Price Today) में इन दिनों काफी कमी दर्ज की जा रही है. सोने की शुद्धता के पैमाने को भी विस्तार दिया जा चुका है, अब हॉलमार्क (hallmark) के गहनों में ऑप्शन तीन की जगह छह हो गए हैं. जानते हैं गुरूवार, 19 अगस्त को क्या है सोने-चांदी के भाव.
आज के ताजा भाव
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48520 है, वहीं, चांदी प्रति किलो 65860 रुपए है. इंदौर (Indore) में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 48034है.वहीं चांदी की कीमत 66230 है. ग्वालियर (Gwalior) में आज दस ग्राम के 22 कैरेट सोने का भाव 48440 है. वहीं चांदी की कीमत 64770 रुपए प्रति किलो है. इसके अलावा जबलपुर में 10 ग्राम सोने की कीमत 48,380 है. जबकि चांदी 65010 रु प्रति किलो है.
कैसे तय होती है सोने की कीमत
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.