इन्दौर। पुलिसकर्मी लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग भी धर्म से पहले ड्यूटी को महत्व दे रहे हैं. हालांकि उनकी भावनाओं की कद्र करने का एक नजारा इंदौर में देखने को मिला, जहां थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक ताज मोहम्मद के रोजा इफ्तारी की व्यवस्था करवाई.
इंदौर में देखने को मिली गंगा-जमुनी तहजीब, थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक को करवाया रोजा इफ्तार - indore latest news
इंदौर में रविवार को गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली. जहां थाना आजाद नगर के रोजेदार प्रधान आरक्षक ताज मोहम्मद का थाना प्रभारी ने रोजा इफ्तार करवाया.
कोरोना संकट के चलते फिर शहर में गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा मूसाखेड़ी चौराहा पर देखने को मिला. जहां थाना आजाद नगर के प्रधान आरक्षक ताज मोहम्मद रोजेदार होकर भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे, जिसके चलते वह अपने घर नहीं जा पा रहे थे. इसकी खबर जैसे ही थाना प्रभारी मनीष डाबर को लगी तो वे उप निरीक्षक प्रियंका अलावा के साथ चौराहे पर जा पहुंचे और ताज मोहम्मद के लिए तुरंत रोजा इफ्तार की व्यवस्था करवाई. थाना प्रभारी ने मुसाखेड़ी चौराहे पर ही उनके साथ बैठकर उनका रोजा खुलवाया.
ताज मोहम्मद द्वारा बताया गया कि नमाज में इबादत के दौरान खुदा से इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अपने मुल्क की आजादी मांगी. वहीं थाना प्रभारी की यह दरियादिली शहरभर में फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है.