इंदौर। सांवेर रोड स्थित एक फैक्ट्री में गैस लीकेज होने के कारण वहां पर काम करने वाले चार मजदूरों की आंखों की रोशनी चली गई थी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. मजदूरों ने फैक्ट्री में लापरवाही बरतने का केस दर्ज कराया गया है.
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ितों के मुताबिक वह फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इसी दौरान फैक्ट्री में गैस लीकेज होने लगा, जिसके कारण वहां पर तैनात 4 मजदूरों कि आंखों की रोशनी चली गई. मामले में घायल मजदूरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों की निगरानी में मजदूरों का इलाज भी किया गया. मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इंदौर: हर अस्पताल में ऑक्सीजन ऑडिट, सुरक्षा के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी
पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद फैक्ट्री के ठेकेदार उत्तम देशमुख और संजीव, सुपरवाइजर शंकर मिश्रा और ओम जायसवाल के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है. कंपनी में लापरवाही के कारण गैस लीकेज हुई थी और इस कारण वहां पर काम कर रहे मजदूर चपेट में आ गए और उनकी आखों की रोशनी चली गई.