इंदौर:मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र में जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है. पीड़ित मोहित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी क्रिस नार्मन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके साथ ही कुछ अन्य लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए क्रिस ने विभिन्न तरह के प्रलोभन देने की कोशिश भी की. जब वे लोग नहीं माने तो क्रिस ने उन लोगों को जमकर धमकाया. इसके बाद मोहित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. फिलहाल, पुलिस ने क्रिस नार्मन के खिलाफ धर्म परिवर्तन अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. खुडैल थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर का कहना है कि "पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
पुलिस कमिश्नर की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई:इंदौर में अलग-अलग तरह से ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातों में इजाफा हुआ है. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का फोटो लगाकर फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाई गई. इस प्रोफाइल के माध्यम से अलग-अलग तरह से लोगों से पैसे मांगे जाने लगे. जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो उन्होंने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल को ब्लॉक करवाया. पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. आईपी एड्रेस के माध्यम से संबंधित आरोपी तक पहुंचने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. यह पहला मामला सामने आया है, जब इंदौर पुलिस कमिश्नर का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसके माध्यम से पैसे मांगे जा रहे थे.