इंदौर। शहर के पालदा में मसाला निर्माण करने वाली मां अंबे इंडस्ट्री पर बुधवार को खाद्य और औषधी विभाग के साथ जिला प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पांच हजार किलो से ज्यादा मसाला अमानक हालात में पाया गया, वहीं आठ सौ किलो ज्यादा मसाला बदतर हालात में मिला है. अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए, खराब मसालों को नष्ट करने के साथ कारखाने को सील कर दिया हैं.
मिलावट के खिलाफ सरकार के निर्देश तहत बुधवार को कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के तहत मां अंबे इंडस्ट्री नामक कारखाने पर खाद्य और औषधि विभाग ने एसडीएम अंशुल खरे की टीम के साथ छापा मारा, छापे के दौरान अधिकारियों को 5 हजार किलों से ज्यादा मात्रा में हल्दी मिर्ची धनिया गरम मसाला, काला नमक व सिंगाड़ा आटा मिलावट की आंशका के साथ अमानक हालात में मिला, जिसे सैंपल लेकर जब्त कर लिया गया.