हैदराबाद। ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक समय में इलेक्ट्रिक कारों को फ्यूचर माना जाता था, लेकिन अब ऑटोमोबाइल सेक्टर अपने फ्यूचर को कुछ अलग नजर से देखता है. यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक कार की बात छोड़िए, अब उड़ने वाली कार की बात हो रही है. हाल ही में एयरकार के नाम से जाने जाने वाले एक हाइब्रिड विमान ने दो हवाई अड्डों के बीच अपनी पहली सफल उड़ान पूरी की है. यह अभी भी एक प्रोटोटाइप है. एयरकार के डिजाइनर, स्टीफन क्लेन ने स्लोवाकिया में नाइट्रा और ब्रातिस्लावा के बीच 35 मिनट की एक उड़ान भरी.
कार के जैसे दिखने वाले ढांचे को हवा में उड़ाना आसान बात नहीं है, इसके साथ ही उसका निर्माण ऐसा करना है कि उसे आसानी से सड़क पर भी चलाया जा सके. इसलिए इसे बनाना काफी मेहनत का काम है. इसके अंदर लगी मोटर पंखों को बाहर निकालती है और कार को उड़ाने भरने के लिए तैयार करती है. इस प्रक्रिया में 15 मिनट का समय लगता है. इतना ही समय इसके पंखों को बंद करने में भी लगता है.