इंदौर।लॉकडाउन के कारण रोकी गई विमान सेवाएं एक बार फिर शुरू हो रहीं हैं. इसी क्रम में इंदौर एयरपोर्ट से फिर देश के पांच प्रमुख शहरों के लिए इंडिगो की विमान सेवाएं आज से शुरू हो गई हैं. इन फ्लाइट के शुरू होने के चलते इंदौर लॉकडाउन के बाद फिर एक बार देश के 12 प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा.
हैदराबाद सहित 5 नए शहरों के लिए इंदौर से फिर शुरू हुई विमान सेवा - विमान सेवा
इंदौर से हैदराबाद सहित 5 शहरों के लिए विमान सेवा शुरु हो गई है. इन फ्लाइट के शुरू होने के चलते इंदौर लॉकडाउन के बाद फिर एक बार देश के 12 प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा.
लॉकडाउन के पहले तक इंदौर एयरपोर्ट से करीब 92 फ्लाइट देश के विभिन्न शहरों के लिए सुचारू रूप से चल रही थीं. इसके अलावा दुबई-इंदौर के लिए भी इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण देशभर में विमान सेवाएं अब तक सुचारू नहीं हो सकीं हैं. हालांकि इंदौर एयरपोर्ट से लॉकडाउन के दौरान भी बड़े पैमाने पर फार्मा और अन्य सामग्री के एक्सपोर्ट किए जाने के कारण केंद्र शासन के स्तर पर विमान सेवाएं सुचारू रही. अब जबकि लॉकडाउन खुल चुका है तो इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही फिर बढ़ने लगी है. इस बीच हाल ही में इंडिगो एयरलाइन ने जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ, दिल्ली, नागपुर आदि के लिए शेड्यूल जारी किया था. इस शेड्यूल के अनुसार आज से नई फ्लाइट शुरू हो गई हैं.
यह रहेगा शेड्यूल
दिल्ली से सुबह 6 बजे फ्लाइट इंदौर आएगी जो 6:42 पर वापस दिल्ली के लिए डिपार्चर होगी. इसी प्रकार दोपहर 2:10 पर नागपुर से फ्लाइट आएगी जो 2:40 बजे रवाना होगी, 11:10 पर जयपुर से फ्लाइट आएगी जो 11:35 बजे रवाना होगी. इसी प्रकार सुबह 7:20 पर हैदराबाद से फ्लाइट आएगी जो 7:50 पर जयपुर के लिए रवाना होगी. वहीं लखनऊ की फ्लाइट सुबह 8:10 पर आएगी जो 8:40 पर हैदराबाद रवाना होगी.