मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू माफिया बॉबी छाबड़ा को वीआईपी सुविधा देने पर थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड - DIG Ruchi Vardhan Mishra

इंदौर में कुख्यात भू माफिया बॉबी छाबड़ा वीआईपी सुविधा देने के मामले में डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने थाना प्रभारी खजराना सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

station in-charge suspended for giving VIP facility to Bobby Chhabra
बॉबी छाबड़ा को वीआईपी सुविधा पर थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी सस्पेंड

By

Published : Feb 26, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 1:41 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस ने कुख्यात भू माफिया बॉबी छाबड़ा को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी. वहीं पूछताछ के दौरान थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बॉबी छाबड़ा को कई तरह की वीआईपी सुविधा मुहैया करवाई थी, जिसे लेकर डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने थाना प्रभारी खजराना सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

बॉबी छाबड़ा को वीआईपी सुविधा पर थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी सस्पेंड

भू माफिया बॉबी छाबड़ा को पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर खजराना पुलिस के हवाले किया था. उस पूरे ही मामले में डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने कुख्यात भू माफिया बॉबी छाबड़ा को सुविधा देने के मामले में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, सब इंस्पेक्टर बीएस दंडोतिया और अन्य आरक्षकों को निलंबित कर दिया

थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

बता दें भू माफिया बॉबी छाबड़ा को थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने वीआईपी सुविधा मुहैया करवाई थी. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग डीआईजी रुचि वर्धन खुद थाने में लगे सीसीटीवी के माध्यम से कर रही थी. जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई. जिसके बाद डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने थाना प्रभारी सहित अन्य पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

Last Updated : Feb 26, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details