मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP उपचुनाव: सांवेर विधानसभा सीट पर पहले राउंड की मतगणना पूरी, तुलसी सिलावट आगे

सांवेर सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. कुल 14 पोलिंग बूथों की मतगणना पूरी हो गई है. जहां पहले राउंड के बाद तुलसी सिलावट को 5426 वोट मिले है तो, प्रेमचंद गुड्डू को सिर्फ 3013 वोट ही मिल पाए हैं.

Counting of votes on the sanwer seat
सांवेर सीट पर मतगणना जारी

By

Published : Nov 10, 2020, 10:18 AM IST

इंदौर। उपचुनावों में सबसे चर्चित मानी जा रही इंदौर की सांवेर विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया जारी है. मतगणना में कुल 28 राउंड होंगे, सांवेर से भाजपा के तुलसीराम सिलावट और कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू के बीच सीधा मुकाबला है. सांवेर सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. कुल 14 पोलिंग बूथों की गणना पूरी की गई है. जहां पहले राउंड के बाद तुलसी सिलावट को 5426 वोट मिले हैं, तो वहीं प्रेमचंद गुड्डू को सिर्फ 3013 वोट ही मिल पाए हैं.

सांवेर सीट पर मतगणना जारी

नेहरू स्टेडियम में भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मतगणना संपन्न कराई जा रही है. मतगणना सुबह 8 बजे नेहरू स्टेडियम में प्रारंभ हुई. जो शाम 5 बजे तक संपन्न होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल पर 42 मतगणना कर्मी तैनात किए गए हैं. करीब ढाई लाख मतदाताओं वाली इस विधानसभा सीट को लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. इस सीट पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं.

ये भी पढ़ें :MP उपचुनाव: शुरुआती रुझानों से बीजेपी उत्साहित, किया बड़ी जीत का दावा

नेहरू स्टेडियम के हॉल में मतगणना

नेहरू स्टेडियम के दो हॉल में मतों की गणना का कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक हाल में 7-7 टेबल रखी गई हैं. हर एक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. इसी तरह से एक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कुल 14 टेबल पर 42 मतगणना कर्मी तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details