मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News : लुटेरों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिस कर्मी भी घायल

इंदौर में लूट के आरोपियों को जब पुलिस पकड़ने गई तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस दोनों बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करेगी. (Firing on police during catch robbers) (Two miscreants arrested) (Encounter two policemen also injured)

Firing on police during catch robbers
लुटेरों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग

By

Published : Aug 1, 2022, 11:35 AM IST

इंदौर।बीते दिनों इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मोनू और धीरज नाम के दो बदमाशों ने एक फोटोग्राफर को चाकू मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, जब वह महिला मित्र के साथ एकांत में बैठा हुआ था. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी मोनू और धीरज को चिह्नित किया और उनको पकड़ने के लिए विभिन्न टीमें क्षेत्र में लगाई हुई थीं.

दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग :इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मोनू और धीरज तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की चिनार हिल्स में बैठकर अपने अन्य दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए वहां पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायर हुए और इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों पर गोली चलाकर उन्हें घायल कर और अपनी गिरफ्त में ले लिया. दोनों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया.

घायल पुलिस कर्मी अस्पताल में :बता दें कि पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायर हुए, जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से पुलिस ने चाकू के साथ ही अन्य हथियार भी बरामद किए हैं. बदमाशों से एक गाड़ी थी भी बरामद की गई है. बता दें कि एक आरोपी इंदौर के देवगुराड़िया क्षेत्र का रहने वाला है तो दूसरा आरोपी इंदौर के बैराठी कॉलोनी का रहने वाला है.

Indore Crime News: घायल अवस्था में मिला सिपाही, शराब पार्टी के बाद पुलिस पर हुआ हमला, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस करेगी सख्ती से पूछताछ :एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पिछले दिनों लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे अब काफी बारीकी से पूछताछ की जाएगी. (Firing on police during catch robbers) (Two miscreants arrested) (Encounter two policemen also injured)

ABOUT THE AUTHOR

...view details