इन्दौर। शहर में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी ही घटना इन्दौर के खजराना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को जलाकर खाक कर दिया. फिलहाल दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - भीषण आग,
इन्दौर के खजराना क्षेत्र में एक स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी तरह इसे अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
खजराना क्षेत्र के गोदाम में लगी भीषण आग
खजराना थाना क्षेत्र के ईमान लाइन स्थित एक स्क्रैप कारोबारी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तीन टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. वहीं गोदाम में रखा लाखों रुपए का स्क्रैप जलकर खाक हो गया, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस द्वारा मालिक करीम को दी गई है.