इंदौर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी इंदौर के सिमरोल स्थित कैंपस में देर शाम अचानक आग लग गई. आग आईआईटी के सिमरोल स्थित कैंपस स्थित खाली जगह में लगी है. आग लगने की सूचना लगते ही आईआईटी के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरु किया. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है.
IIT इंदौर में लगी आग, जान माल का नहीं नुकसान
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी इंदौर के सिमरोल स्थित कैंपस में देर शाम अचानक आग लग गई. आईआईटी कैंपस के जिस क्षेत्र में आग लगी थी वहां बड़ी मात्रा में सूखा चारा था, जिसके चलते आग थोड़ी ही देर में ही भीषण रूप धारण कर लिया.
IIT इंदौर में लगी आग
आईआईटी कैंपस के जिस क्षेत्र में आग लगी थी वहां बड़ी मात्रा में सूखा चारा था, जिसके चलते आग थोड़ी ही देर में ही भीषण रूप धारण कर लिया. गनीमत रही कि आग लगने की घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
आईआईटी कैंपस में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को तकरीबन दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. तकरीबन 10 टैंकर मंगाने पड़े तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका.