इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शंकर बाग की एक प्लास्टिक के पाइप बनाने से संबंधित फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की दूर से भी आग की लपटे साफ दिखाई दे रही थी. जैसे ही आगजनी की सुचना दमकल विभाग को दी गई, वैसे ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू करने का प्रयास किया. लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी दमकल विभाग आग पर काबू नहीं पाया सका और पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, उसमें घुसने की जगह भी नहीं थी, दमकल विभाग की टीम ने टिन सेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी.
- सकरी गलियों के कारण पानी के टैंकर पहुंचने में हुई देरी
दमकल विभाग की टीम को शंकर बाग में आग लगने की सूचना मिली. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन शंकर बाग की जिस प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी थी उस फैक्ट्री तक पहुंचने के लिए काफी सकरी गलियां थी. जिसके कारण दमकल विभाग की टीम को वहां तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ी. देर हो जाने के कारण फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
- पांच पानी के टैंकरों माध्यम से बुझाई आग