मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ टॉवर की 9वीं मंजिल पर लगी आग, बिल्डिंग में नहीं थे आग बुझाने के उपकरण

शहर के चहलपहल इलाके में झाबुआ टॉवर की नौंवी मंजिल में अचनाक आग लग गई. गनीमत रही कि आग लगने से जालमाल की हानि नहीं हुई.

झाबुआ टॉवर में लगी आग

By

Published : Jun 28, 2019, 12:22 PM IST

इंदौर। इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के झाबुआ टॉवर की नौंवी मंजिल पर स्थित एक ऑफिस में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद इस पर काबू पाया. हालांकि आग लगने से जानमाल की हानि नहीं हुई है.

झाबुआ टॉवर में लगी आग

बताया जा रहा है कि आग लगने से पूरे बिल्डिंग में धुआं भर गया. इसके कारण फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. गनीमत रही कि आग लगने के समय ऑफिस बंद था, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई.

वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि बिल्डिंग में आग बुझाने के साधन नहीं थे. बिल्डिंग में आग पर काबू पाने वाले संसाधनों की कमी को लेकर फायर अधिकारी ने कहा कि ये काम जिला प्रशासन का है कि वह देखे कि किस तरह से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग बुझाने के संसाधन काम कर रहे हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details