मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैस पाइप लाइन में लीकेज के बाद लगी आग, मची भगदड़ - mp etv bharat

इंदौर की अन्नपूर्णा क्षेत्र में गैस पाइप लाइन रिसने से आग लग गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.

fire-after-leakage-from-gas-pipeline-in-indore
गैस पाइप लाइन से लीकेज के बाद लगी आग

By

Published : Mar 19, 2020, 10:19 PM IST

इन्दौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में महू नाका चौराहे पर बने एक अपार्टमेंट में अचानक से आग लग गई. जिससे चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

गैस पाइप लाइन से लीकेज के बाद लगी आग

दरअसल अप्पाजी रेजेन्सी में अवंतिका गैस पाइप लाइन डाली गई है, लेकिन गुरुवार को पाइप लाइन में अचानक से लीकेज के चलते आग लग गई. आग लगने की जानकारी लगते ही अपार्टमेंट के नीचे बने लोट्स शोरूम के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रायस किया. वहीं आग बढ़ती देख अन्नपूर्णा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. वहीं घटना को लेकर रहवासियों का कहना है कि कम्पनी की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है. बता दें कि ऐसी घटना पहले भी सामने आ चुकी है. बावजूद इसके कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details