मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Assembly Seat No.1 : कैलाश विजयवर्गीय को रावण दर्शाकर वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस - पुलिस ने दर्ज किया केस

इंदौर की विधानसभा नंबर एक सीट पर बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय व कांग्रेस के संजय शुक्ला के बीच मुकाबला रोचक दौर में चल रहा है. नए घटनाक्रम के अनुसार कैलाश विजयवर्गीय को एक वीडियो में विवादास्पद रूप में पेश करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. Indore Assembly Seat No.1

BJP Leader Kailash Vijayvargiya
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय

By PTI

Published : Oct 27, 2023, 3:10 PM IST

इंदौर (Agency, PTI)।इंदौर की विधानसभा सीट क्रमांक एक से भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय को लंकापति रावण और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को भगवान राम के रूप में दिखाने वाले विवादास्पद वीडियो को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ की इंदौर-1 क्षेत्र की इकाई के प्रभारी हर्षल सिंह रघुवंशी ने एरोड्रम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि राकेश नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच व्हाट्सएप के एक समूह में 24 अक्टूबर को दशहरे पर एक विवादास्पद वीडियो साझा किया.

वीडियो को काट-छांटकर बनाया :शिकायत के अनुसार एक टेलीविजन धारावाहिक के राम-रावण युद्ध के दृश्य से जुड़े इस वीडियो में कथित तौर पर काट-छांट करके रावण और राम के चेहरों पर क्रमश: विजयवर्गीय और शुक्ला की तस्वीरें लगा दी गईं. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य मिश्रा ने बताया कि इस वीडियो को लेकर राकेश नामक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जान-बूझकर कहे गए शब्द) और धारा 500 (मानहानि के लिए दंड) के तहत एनसीआर दर्ज की गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

दोनों के बीच कड़ा मुकाबला :डीसीपी ने कानूनी प्रावधानों के हवाले से बताया कि पुलिस के एनसीआर दर्ज किए जाने के बाद अगर कोई शिकायतकर्ता चाहे तो उसके निजी स्तर पर अदालत में मुकदमा दायर कर सकता है. शिकायतकर्ता रघुवंशी ने कहा कि चुनाव के समय में जारी किए गए विवादास्पद वीडियो के विषय में उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे. बता दें कि इंदौर की एक नंबर सीट पर बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के संजय शुक्ला के बीच बयानों के तीर चल रहे हैं. यहां दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details