इंदौर। बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. बता दें कि आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने चुनाव आयोग में 2 शिकायतें दर्ज कराई थी.
BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का मामला - गणेश भगवान
इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
राकेश सिंह यादव ने पहली शिकायत खजराना मंदिर में भगवान गणेश को बीजेपी प्रत्याशी द्वारा बीजेपी के झंडे का चोला चढ़ाने के मामले में दर्ज कराई थी, जबकि दूसरा मामला बच्चों द्वारा बीजेपी का प्रचार करने और काफिले में तय संख्या से ज्यादा वाहनों के शामिल होने को लेकर है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने खजराना गणेश भगवान को बीजेपी का चोला चढ़ाने पर FIR दर्ज की है. इस मामले में चुनाव आयोग ने खजराना पुलिस को आदेश जारी किए थे. उन आदेशों की जांच करते हुए पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. साथ ही बच्चों से प्रचार कराने को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है.