मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: सब इस्पेक्टर और जवान के बीच मारपीट

इंदौर के परदेशीपुरा थाना में एक जवान और सब इंस्पेक्टर के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.

Pardesipura police station
परदेशीपुरा थाना

By

Published : Jan 7, 2021, 10:01 PM IST

इंदौर। परदेशीपुरा थाना पर दो पुलिसकर्मियों के बीच लड़ाई हो गई. जिसे देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई. अधिकारियों ने इस पूरे मामले में जांच की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक परदेशीपुरा थाना पर MIG थाना में पदस्थ जवान राघवेंद्र सिंह वाहन चोरी के मामले में जांच पड़ताल करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अजय कटियार ने उसे देखकर डबल मीनिंग बात करना शुरू कर दी. इस बात को लेकर जवान ने सब इंस्पेक्टर अजय कटिहार से इन बातों का कारण पूछा. जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद जवान ने सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. यह नजारा देख रहे, वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी जैसे ही बीच बचाव करने उठे, उसी दौरान सब इंस्पेक्टर अमित कटियार ने भी जवान पर अपना हाथ साफ कर लिया और उसको जमकर पीट दिया. इसके बाद थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया. जवान को MIG थाना की ओर रवाना किया गया.

पढ़ें-अब कौवों के बाद चिकन में बर्ड फ्लू की पुष्टि, इंदौर और नीमच से लिए गए थे सैंपल

थाना प्रभारी नहीं थे घटना के समय मौजूद

जिस समय थाना में ये घटना हुई, उस समय थाना प्रभारी अशोक पाटीदार थाना पर मौजूद नहीं थे. जैसे ही उन्हें इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगी, तो उन्होंने सबसे पहले अपने आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी. जिस जवान और सब इस्पेक्टर के बीच विवाद हुआ, वह जवान पहले इसी थाने पर पदस्थ था लेकिन कई तरह की अनियमितताएं सामने आने के बाद जवान को वहां से हटा दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details