इंदौर। शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से लगातार लापरवाही की खबरें सामने आ रही है. जहां एक ओर अस्पतालों में मरीजों को बिस्तर नहीं नसीब हो रहे है, तो वहीं अब मरीज बिस्तर से ही गायब हो रहे हैं. रविवार दोपहर एक युवक ने अपने पिता को अस्पताल से गायब करने का आरोप अस्पताल प्रबंधन पर लगाया. साथ ही अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा भी किया. हालांकि, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाइस देकर रवाना कर दिया. वहीं इस पर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनके पिता की शनिवार को छुट्टी हो गई थी.
दरअसल, युवक के पिता 65 साल है, जो कई दिनों से बीमार थे. उन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं युवक का आरोप है कि अगर इतने वृद्ध व्यक्ति को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, तो परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी गई. वहीं युवक का यह भी आरोप है कि अगर उनके पिता की मौत भी हो गई है, तो कम से कम उन्हें शव दे दें, जिससे उन्हें तसल्ली हो जाए.