मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच नकली पुलिस बनकर कर रहा था वसूली, गिरफ्तार

इंदौर में पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपने भाई की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम दे रहा था.

Fake police was making recovery in lockdown
लॉकडाउन में नकली पुलिस बन कर रहा था वसूली

By

Published : Apr 4, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 11:23 PM IST

इंदौर। कोरोना के कहर के बीच भी बदमाश वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बदमाश ने नकली पुलिसकर्मी बनकर अवैध वसूली कर रहा था. आरोपी की इस हरकत का पता लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को धरदबोचा. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बता दें कि इन्दौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पुलिस शहर में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. इसी कड़ी में इन्दौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के आईटी चौराहे पर एक युवक पुलिस की वर्दी में लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहन चालकों को धमकाकर वसूली कर रहा था, जब इस बात की जानकारी थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों को लगी तो वह भी चौरहे पर पहुंचे और युवक से पूछताछ की. जिसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया और जब उसे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि यह वर्दी उसके भाई की है और वह उसका फायदा उठाकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहा था.

Last Updated : Apr 4, 2020, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details