इंदौर।युवकों को सरकारी नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ये आरोपी जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के नाम पर युवकों को सरकारी नौकरी देने का झांसा देता था. उसी आरोपी के बयान पर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल के लिए भोपाल लेकर पहुंची है. पुलिस को अनुमान है कि भोपाल में दोनों आरोपियों ने एक ऑफिस खोल रखा था. जहां से कुछ दस्तावेज जब्त करना है.
- सरकारी नौकरी के नाम पर रुपए लेकर करते थे ठगी
सरकारी नौकरी के नाम पर रुपए लेकर ठगी करने वाले रोहित बैरागी से रिमांड पर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसी बीच शाजापुर के तीन युवक थाने पहुंचे. जिन्होंने टीआई को आवेदन पत्र देकर आपबीती बताई. युवकों ने पुलिस को बताया कि रोहित बैरागी नाम का युवक अपने आप को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का खास बताता है और सरकारी नौकरी देने की बात करता है. उसकी बात में आकर उन युवकों ने 25 -25 हजार रुपये उसे सरकारी नौकरी लगवाने के लिए दे दिए. लेकिन पैसे लेने के बाद से उसने फोन उठाना बंद कर दिया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में शाजापुर के युवकों से आवेदन ले लिया है. और पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.