इंदौर।प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पोलो ग्राउंड स्थित विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय पर पहुंचकर विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारियों की बैठक ली. वहीं तोमर ने बैठक मे उपभोक्ताओं की विभिन्न परेशानियों को जल्द हल करने के निर्देश दिए.
कंपनी के पोर्टल एवं वेबसाइट पर जानकारी हिंदी में हो
मंत्री ने कहा कि कंपनी के पोर्टल और वेबसाइट पर सारी जानकारी हिंदी में हों, ताकि ज्यादा उपभोक्ता लाभ ले सके. साथ ही उन्होंने बताया कि वह खुद बिजली उपभोक्ताओं से फोन पर सीधा संवाद करते हैं जहां भी जाते हैं आपूर्ति, बिल के बारे में पूछते हैं. बिजली कंपनी के एमडी सहित अन्य अधिकारियों को भी सीधा संवाद करने के निर्देश दिए. ताकि उपभोक्ता कंपनी और सरकार के संतुष्ट रहें. बैठक में मंत्री ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि माह में पांच उपभोक्ताओं से वे भी बिजली के संबंध में बात करें. इससे वस्तु स्थिति पता चलेगी, वही विभिन्न तरह की परेशानियों की भी जानकारी मिलेगी, जिसे समय रहते समाधान किया जा सकेगा.
बिजली चोरी रोकने के दिये मंत्री ने दिशानिर्देश