मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेबिनार के माध्यम से हुई ऊर्जा डेस्क की बैठक, वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

इंदौर शहर में वेबिनार के माध्यम से पुलिस ने ऊर्जा डेस्क की बैठक आयोजित की. इसमें कई अधिकारी और सदस्य वेबिनार के माध्यम से जुड़े, जिन्होंने मीटिंग में उपस्थित जिम्मेदारों को विशेष दिशा-निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर..

energy desk meeting
ऊर्जा डेस्क की बैठक आयोजित

By

Published : Oct 12, 2020, 10:36 PM IST

इंदौर। कोरोना संकट काल के दौरान पुलिस की जितनी भी बैठक थीं, उन्हें पोस्टपोन कर दिया गया था, लेकिन 6 महीने बाद अब धीरे-धीरे पुलिस विभाग अपने रूटीन कार्यों को करने की ओर अग्रसर हो रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को उर्जा डेस्क की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी वेबिनार के माध्यम से जुड़े, जिन्होंने अपना मार्गदर्शन दिया.

पढ़े:कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना काल में मरीजों की सही व्यवस्थाएं मिलने पर हुई चर्चा
उर्जा डेस्क की बैठक करीब 6 महीने बाद आयोजित की गई. इसमें कई अधिकारी और सदस्य वेबिनार के माध्यम से जुड़े, जिन्होंने मीटिंग में उपस्थित जिम्मेदारों को विशेष दिशा-निर्देश दिए. बैठक में इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न तरह की गतिविधियां की जाती हैं, जिसको लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी है.

पढ़े:नरसिंहपुर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन, कोरोना की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश

उर्जा डेस्क की बैठक में 17 जिलों के अधिकारी और कर्मचारियों को जोड़ा गया था. इस तरह से तकरीबन 300 लोग वेबिनार के माध्यम से ऑनलाइन बैठक का हिस्सा बने. इस दौरान ऊर्जा डेस्क को प्रभावी ढंग से प्रदेश में काम करवाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details