इंदौर।पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी (Paschim Electricity Distribution Company) की कार्यप्रणाली हमेशा सवालों के घेरे में है. इसी कड़ी में इंदौर में एक और अनोखा मामला सामने आया है. जहां 21 झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले उपभोक्ताओं को तकरीबन लाखों रुपये का बिल थमा दिया है. वहीं बिल नहीं भरने के कारण उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई, जिसके कारण दिवाली (Diwali Celebration) आने से पहले ही उनके घर अंधेरे में डूब गए हैं. फिलहाल उनकी सुध लेने के लिए अभी विभाग ने किसी तरह की कोई योजना नहीं बनाई है. वहां रहने वाले तकरीबन 21 परिवार लगातार परेशान भी हो रहे हैं.
बिजली कटने से अंधेरे में रहने को मजबूर लोग
बता दें कि 21 परिवारों की झुग्गी झोपड़ियों के लिए एकमात्र मीटर का बिजली बिल 1,58,000 रुपये आया है और जब भर नहीं पाए, तो बिजली को काट दिया गया. यह कहानी है इंदौर के गांधी नगर जोन के देव नगर बस्ती में रहने वाले परिवार की. बिजली काटने के कारण देव नगर बस्ती में रहने वाले परिवार अंधेरे में जी रहे हैं. पैसा भरने को नहीं है इसलिए दीपावली अंधेरे में मनाने की स्थिति है. यह परिवार बिजासन माता मंदिर के सामने बसे हैं. जहां एक ही परिवार के सदस्य 21 झोपड़ियों में अलग-अलग रहते हैं और मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं यह सभी आदिवासी हैं.