इंदौर।विद्युत वितरण कंपनी लगातार उपभोक्ताओं से बिल की वसूली करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में विद्युत वितरण कंपनी के सिरपुर जोन ने एक उपभोक्ता को 16 लाख से अधिक का बिल थमा दिया. गरीब क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता का जब 16 लाख रुपए का बिल आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. जब इस पूरे मामले में आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो उपभोक्ता के बिल में सुधार कर उसे दिया.
- 800 वर्ग फीट के मकान में रहता है कमाल खान
मामला इंदौर के सिरपुर जोन के ग्रीन पार्क कॉलोनी का है. ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले कमाल खान के घर का बिल 16 लाख रुपए आ गया. कमाल खान का घर 800 Square Feet का है. परिवार में ज्यादा लोग भी नहीं है. वहीं कमाल के मकान में इलेक्ट्रॉनिक का सामान भी नाम मात्र का है, लेकिन उसके बाद भी उसका 16 लाख रुपए का बिल आ गया. जैसे ही बिल उपभोक्ता के पास पहुंचा तो वह डर गया. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दी.