मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: शंकर लालवानी ने दर्ज की बड़ी जीत, 5 लाख से भी ज्यादा मतों से हारे कांग्रेस प्रत्याशी

भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने औपचारिक तौर पर उनकी जीत की घोषणा करते हुए उन्हे जीत प्रमाणपत्र दिया है.

शंकर लालवानी

By

Published : May 23, 2019, 11:22 PM IST

इंदौर। लोकसभा चुनाव में इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी को 5 लाख 46 हजार 5 सौ 56 वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की. देर शाम खत्म हुई मतगणना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने मंच से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को विजय घोषित किया है. साथ ही उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा.

शंकर लालवानी

निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने के दौरान लालवानी के साथ पूर्व सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और कई नेता मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी ने शंकर लालवानी की जीत की घोषणा कर उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया है.

जीत की घोषणा होते ही शंकर लालवानी मंच पर पहुंचे और मंच पर उपस्थित पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन के पैर छुए और निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए गए निर्वाचन प्रमाणपत्र को ताई के हाथों में सौंपा. शंकर लालवानी के पहले पिछले 8 बार से सुमित्रा महाजन इंदौर से सांसद रही हैं. शंकर लालवानी की जीत की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details