इंदौर। आईआईटी इंदौर में आठवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह का आयोजन सिमरोल स्थित परिसर में किया गया. ये आयोजन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल शामिल हुए.
समारोह में कुल 412 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें 233 बीटेक, 58 एमएससी, 57 एमपी, 16 एमएस रिसर्च, 58 पीएचडी के छात्र शामिल थे.
IIT इंदौर में आठवां दीक्षांत समारोह आयोजित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल हुए शामिल - आईआईटी इंदौर
आईआईटी इंदौर में आठवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ऑनलाइन शामिल हुए. इस दौरान छात्रों ने उनसे नई शिक्षा नीति पर चर्चा की. पढ़िए पूरी खबर..
आईआईटी के दीक्षांत समारोह में कई कोर्स के छात्र पहली बार शामिल हुए हैं. दीक्षांत समारोह मे केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सफलता पाने वाले सभी छात्रों को बधाइयां दी गईं.
दीक्षांत समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री ने छात्रों से नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री द्वारा छात्रों से कहा गया कि 'उन्होंने इस संस्थान से जो ज्ञान हासिल किया है, उसे बाहर जाकर फैलाएं, लोगों में ज्ञान को बांटे और उनके द्वारा प्राप्त की गई शिक्षा के आधार पर नवाचार करें. आईआईटी में कोविड-19 को लेकर किए जा रहे रिसर्च को लेकर भी केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रशंसा की गई.