मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूटपाट करने वाले 8 हाई टेक आरोपी गिरफ्तार, 124 मोबाइल बरामद - eight arrested in case of mobile loot

इंदौर में लगातार बढ़ रही मोबाइल लूट की वारदात को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले 8 आरोपियों को गिफ्तार किया है.

mobile loot
मोबाइल लूटने वाले 8 आरोपी गिफ्तार

By

Published : Feb 24, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 11:09 PM IST

इंदौर। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो भीड़-भाड़ व सुनसान इलाकों में चोरी व झपटमारी करते थे, पुलिस ने 8 आरोपियों के पास से 124 मोबाइल बरामद किया है.

मोबाइल लूटने वाले 8 आरोपी गिफ्तार

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ युवक एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमन बाग क्षेत्र में सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने के लिए घूम रहे हैं, टीम ने घेराबंदी कर इन युवकों को पकड़ा तो इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल मिले, जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि ये मोबाइल लूट और चोरी के हैं, जो आरोपियों ने सुनसान इलाकों में छीना-झपटी कर लूटे थे.

ये आरोपी मोबाइल लूटकर दुकानों पर इनका लॉक खुलवाते थे और इनका आईएमईआई नंबर चेंज कर इन्हें सस्ते दामों में बेचते थे. आरोपियों की निशानदेही पर उन व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस व्यापार में शामिल थे.

डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूटे गए 124 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है, इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details